Sidhi news:स्वाधीनता संग्राम की अप्रतिम गोण्ड नायिका वीरांगना रानी दुर्गावती के 500वें जन्मवर्ष को ‘‘प्रेरणा उत्सव‘‘ के रूप में मनाये जाने का निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया गया था। जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय, श्यामला हिल्स भोपाल के पत्र दिनांक 26.12.2025के द्वारा प्रेरणा उत्सव सीधी जिले के कुसमी विकासखण्ड में दिनांक 01 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। गतिविधि सायं 6 बजे से प्रारंभ होगी नृत्य-नाटिका की अवधि 1.30 मिनट की है।
Sidhi news:अपर कलेक्टर ने आदेश जारी कर उक्त उत्सव के सुचारू सम्पादन के लिये समन्वय एवं संवाद हेतु जिला प्रशासन की ओर से एस.एन. द्विवेदी प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग जिला सीधी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।