---Advertisement---

Sidhi news:कैंसर के प्रति लोगों में जागरुकता जरूरीः डॉ. बीना

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी जिले में कैंसर रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस मामले को लेकर लिनेस क्लब कामाख्या द्वारा एक जागरुकता अभियान के तहत विश्व कैंसर दिवस पर 4 फरवरी को मैराथन का आयोजन किया जाएगा। आयोजन का उद्देश्य कैंसर के प्रति लोगों को जागरुकता देने एवं स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए लिनेस क्लब की अध्यक्ष एवं मिश्रा नर्सिंग होम सीधी की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बीना मिश्रा द्वारा बताया गया कि कैंसर के बारे में समाज में कई भ्रांतियां हैं। इसके बारे में जागरुकता की आवश्यकता है। हमारा उद्देश्य है कि मैराथन के जरिए लोगों को बताना है कि कैंसर का समय पर पहचान और उचित इलाज इसे हराने में मददगार साबित हो सकता है। मैराथन में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कैंसर से प्रभावित लोगों के लिए धन जुटाने का काम भी किया जाएगा। डॉ. बीना मिश्रा ने बताया कि मैराथन का शुभारंभ जिला चिकित्सालय से 4 फरवरी को सुबह 8 बजे होगा। जिसका समापन केंद्रीय विद्यालय सीधी से होते हुए गांधी चौराहे में होगा। इस आयोजन में सभी आयु समूहों और फिटनेस स्तर के लोग हिस्सा ले सकते हैं। समापन समारोह में कैंसर के प्रभाव, उपचार और रोकथाम के बारे में विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगी।

Sidhi news:इसके साथ ही उन लोगों की प्रेरणादायक कहानियां भी साझा की जाएंगी। जिन्होने कैंसर से संघर्ष किया और उसे हराया। हर जगह स्कूल एवं अस्पतालों में कायक्रम का आयोजन किया गया है। बताया गया है कि जिला चिकित्सालय में एक बड़ा कार्यक्रम भी किया गया जिसमें 485 नेत्र रोगियों का परीक्षण कराया गया। जिसमें सबसे ज्यादा नेत्र रोगियों का आपरेशन सफल हुआ है। इसके साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर कोटहा को क्लब ने गोद लिया है। इस दौरान लिनेस क्लब में शामलि पदाधिकारियों में डॉ. सुनीता तिवारी, रिचा सिंह, आकृति द्विवेदी, विनीता मिश्रा, सर्मिला सिंह सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment