Sidhi news:सीधी। मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस जिला सीधी के बैनर तले जिलाध्यक्ष कृपा शंकर मिश्र की अध्यक्षता एवं नेतृत्व तथा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सीधी सुरेश प्रसाद त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक- 2 सीधी के डॉ. राधाकृष्णन सभागार में पूर्व निर्धारित तिथि अनुसार दिनांक 2 फरवरी 2025 को जिला कार्यकारिणी की बैठक व शैक्षिक कार्यशाला संपन्न हुई। मुख्य अतिथि द्वारा मां वीणा वादिनी की प्रतिमा के समक्ष, द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात स्वागत की कड़ी में सभी मंचासीन अतिथियों का पुष्प हार द्वारा स्वागत किया गया एवं मुख्य अतिथि का जिलाध्यक्ष कृपा शंकर मिश्र द्वारा साल एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए विद्वान प्राचार्यों, शिक्षकों एवं मातृ शक्तियों ने कार्यक्रम में सहभागिता कर अपने विचार व्यक्त किये। जिला कार्यकारिणी की बैठक में शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला गया।
Sidhi news:इनमें क्रमोन्नति, डीए एरियर्स, सेवा पुस्तिका का संधारण कर द्वितीय प्रति प्रदान करने, प्राचार्यो को दो काल खण्ड अध्यापन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर उन समस्याओं के निराकरण एवं क्रियान्वयन हेतु प्रस्ताव पारित कर जिला शिक्षा अधिकारी सीधी को ज्ञापन सौपने हेतु सहमति व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अरुणेंद्र कुमार मिश्रा प्राचार्य लकोड़ा, अर्पणा मिश्रा कोषाध्यक्ष, राजेंद्र प्रसाद मिश्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण गिरि उमाशि उपनी, तीरथ प्रसाद पाण्डेय सीधी क्रमांक 2, अनिल कुमार पाण्डेय, अनिल कुमार तिवारी, आकांक्षा मिश्रा, सन्नो सिंह उमाशि सीधी खुर्द, हरीश कुमार पाण्डेय हाई स्कूल पैगमा, मधुर कुमार मिश्रा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।