---Advertisement---

Sidhi news:पंचायत मझिगवां में हर्ष उल्लास से मनाया गया संत रविदास जयंती 

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

संवाददाता रजनीश मौर्या 

Sidhi news:दिनांक 12 फरवरी दिन बुधवार को महान संत रविदास जी की जयंती के शुभावसर पर ग्राम पंचायत क्षेत्र मझिगवां अंतर्गत ग्राम चितरौली (बरटोला) सरस्वती जनजातीय संस्कार केन्द्र में बच्चों,अध्यापक दलप्रताप साहू तथा समस्त अभिभावकों द्वारा वार्षिक उत्सव मां सरस्वती जी की पूजन कार्यक्रम रखा गया था, जिसमे मुख्यअतिथि सरपंच रवि पडवार के साथ बलजीत साहू, मनबहोर सिंह, शंखलाल पनिका, रविनंदन सिंह(पंच), मोतीलाल सिंह (पंच), रामायण सिंह,बीरबल सिंह,राजाराम पनिका, नैपाल सिंह एवं अन्य नागरिक गण उपस्थित रहे हैं।

Sidhi news:तथा सबके समक्ष बच्चों का रंगमंचीय कार्यक्रम ,तथा सैला टीम का रोमांचक आनंद लिया गया सभी कलाकारों को यथा योग्य पुरस्कृत किया गया, मझगांव सरपंच रवि पड़वार के द्वारा आए हुए ग्रामीण जनों का अभिवादन करते हुए चितरौली के इस सरस्वती जनजातीय संस्कार केन्द्र को समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आगे बढ़ाने तथा केन्द्र को हमेशा संचालित रखने एवं मरम्मत कराने का आश्वासन दिया गया

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment