संवाददाता अभिनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news:सीधी जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत संचालित आवासीय विद्यालय शासकीय अंग्रेजी माध्यम कुसमी में सरपंच ग्राम पंचायत भगवार सरपंच चेतना अनिल सिंह एवं सरपंच कोडार सीता अखंड प्रताप सिंह के द्वारा अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अध्यनरत सभी छात्रों को टी-शर्ट एवं लोवर पैन्ट का वितरण किया गया है।
Sidhi news:बताते चलें कि यहां पदस्त अधीक्षक भुवन सिंह के द्वारा अपने स्वयं के व्यय से वस्त्रो की खरीदी की गई थी,जिसको पाकर छात्र खुश दिखे वही वितरण के दौरान अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मे पहुंचे सभी अतिथियों ने नन्हे छात्रों के साथ बैठकर भोजन भी किया।वस्त्र वितरण के दौरान बीईओ डॉक्टर ए एच अंसारी व्याख्याता डा.सुधा सिहं एकता सिहं उप सरपंच विमल जायसवाल विद्यालय प्राचार्य कमलेश तिवारी अधीक्षक भुवन सिंह सुरेंद्र पनिका भगवंती सिहं शिक्षक बृजेश प्रताप सिहं कांसी पनाडिया छोटू गुप्ता फूल कुमार यादव सहित विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।