Sidhi news:सेमरिया, 25 फरवरी। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सेमरिया क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना हुआ है। शिव भक्तों द्वारा बड़े आकार की शिव प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी भव्य शोभायात्रा 26 फरवरी को निकाली जाएगी।
Sidhi news:शोभायात्रा हनुमान मंदिर सेमरिया गढ़ी से प्रारंभ होकर शिव मंदिर बढ़ौरा तक जाएगी। इस आयोजन की तैयारी जोरों पर है, जिसमें पूर्व उपाध्यक्ष प्रभात वर्मा,सेमरिया सरपंच सुरेश प्रसाद पांडे, उद्रा प्रसाद मिश्रा,व्यापारी संघ के दिनेश गुप्ता, विकास नारायण तिवारी, विश्वनाथ गुप्ता,चंद्रप्रकाश सोनी प्रवीण तिवारी,सहित समस्त ग्रामीणों और भक्तजनों का महत्वपूर्ण योगदान है।
Sidhi news:शोभायात्रा में सेमरिया और आसपास के गांवों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे। प्रभात वर्मा ने सभी श्रद्धालुओं और ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि 26 फरवरी को दोपहर 2 बजे हनुमान मंदिर से शुरू होने वाली शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
Sidhi news:महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर भगवान शिव एवं माता पार्वती के विवाह उत्सव का विशेष आयोजन किया जाएगा, जिसमें ग्रामीणजन श्रद्धा एवं भक्ति के साथ 4: बजे पहुंचेंगे शोभायात्रा के समापन पर बढ़ौरा शिव मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
Sidhi news: महाशिवरात्रि के इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुजन अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर भगवान शिव की कृपा प्राप्त करें।