---Advertisement---

Sidhi news:नपा उपाध्यक्ष कक्ष का टूटा ताला, कोतवाली में शिकायत दर्ज

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:नगर पालिका परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे से होगा खुलासा

Sidhi news:नगर – पालिका परिषद सीधी के उपाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने सिटी कोतवाली में इस आशय की शिकायत दर्ज कराई है कि नगर पालिका परिषद सीधी में आवंटित मेरे कक्ष – का 24 फरवरी को ताला तोड़कर कक्ष के – भीतर रखा आवश्यक दस्तावेज एवं कुछ नगद रुपए पार कर दिया गया है। कक्ष का ताला किसने तोड़ा है इसकी जानकारी नगर ■ पालिका परिसर में लगें सीसीटीवी कैमरे से – मिल सकती है।

उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि मैं 24 फरवरी को अपनी सुसराल – गया था, वही पर मुझे दूरभाष के माध्यम से – सूचना मिली कि आपके कक्ष का ताला – टूटा है। जब मैं इसकी जानकारी अपने लोगों को भेज कर पता करवाया तो बात सही निकली, जिसके बाद मैं वहां से वापस • आने के बाद कोतवाली पुलिस को लिखित ■ में सूचना देकर ताला तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग उठाई है।

Sidhi news:गौरतलब हो कि 17 फरवरी को नगर पालिका परिषद सीधी की अध्यक्ष श्रीमती काजल वर्मा द्वारा उपाध्यक्ष को कक्ष खाली करने का पत्र लिखा था जिसमें उनके द्वारा 48 घंटे का समय दिया गया था लेकिन निर्धारित समय के भीतर जब उपाध्यक्ष द्वारा कक्ष नहीं खाली किया गया तो अध्यक्ष एवं उनके लोगों के द्वारा कक्ष का ताला तोड़ दिया गया है, इसकी बात की पुष्टि मीडिया को अध्यक्ष श्रीमती काजल वर्मा के ससुर विनोद वर्मा द्वारा दिए गए बयान से की जा रही है। ताला तोड़ते समय अध्यक्ष काजल वर्मा सहित उनके ससुर विनोद वर्मा, पार्षद आनन्द बहादुर सिंह, ओंकार सिंह कर्चुली,रजनीश श्रीवास्तव सहित कई लोगों मौजूद दिखाई दे रहे हैं। लेकिन मजे की बात यह है कि परिसर के भीतर तोड़फोड़ की जा रही है और सीएमओ को उसकी जानकारी तक नहीं दी गई। इतना ही नहीं नगर परिषद सीएमओ एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तथा उपाध्यक्ष की गैर मौजूदगी में ही ताला तोड़ दिया गया। उधर उपाध्यक्ष का कहना है कि अध्यक्ष द्वारा कक्ष खाली करने का पत्र मिला था लेकिन उनको पत्र लिखने का अधिकार नहीं है अगर कक्ष खाली करना है तो सीएमओ को पत्र जारी करना चाहिए और यह भी बताना चाहिए कि मुझे कौन सा कक्ष दिया जा रहा है जिसके संबंध में मेरे द्वारा सीएमओ को अध्यक्ष के उक्त पत्र का उल्लेख करते हुए पत्र लिखा गया था लेकिन मेरे पत्र का आज तक कोई जवाब नहीं मिला और न ही कक्ष का ताला तोड़ते समय मुझे किसी के द्वारा कोई सूचना दी गई।

नगर पालिका में वर्चस्व की लड़ाई

Sidhi news:बीते कुछ माहों से नगर पालिका परिषद सीधी में वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई है जो थमने का नाम नहीं ले रही हैं बल्कि यह लड़ाई और भी बढ़ती जा रही है। जबकि परिषद में कांग्रेस की सरकार है और अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष दोनों कांग्रेस पार्टी के है बावजूद इसके इनकी लड़ाई दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं, जिसके चलते नगर पालिका परिषद का समूचा विकास कार्य ठप्प पड़ा हुआ है। सूत्र बताते हैं कि पार्षद भी कई गुटों में बट गए हैं जिसके चलते अब यहां सिर्फ राजनितिक रोटियां सेकी जा रही हैं और जनता से किए गए सारे वादे भूल चुके है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment