---Advertisement---

Mauganj news:जनता को ‘भिखारी’ कहने पर बवाल: कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, मंत्री प्रह्लाद पटेल से माफी और बर्खास्तगी की मांग

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mauganj news:मऊगंज। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल के विवादित बयान पर सियासत गरमा गई है। मंत्री द्वारा जनता को “ज्ञापन के नाम पर सौगातों की भीख मांगने वाली” कहने पर कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताते हुए राज्यभर में प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं।

शनिवार को मऊगंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मंत्री पटेल के बयान को असंवेदनशील और लोकतंत्र का अपमान बताया गया। कांग्रेस ने मांग की है कि प्रह्लाद पटेल सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और मुख्यमंत्री तत्काल प्रभाव से उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें।

Mauganj news:मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर मऊगंज जिला अध्यक्ष पद्मेश गौतम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। कांग्रेस का कहना है कि लोकतंत्र में नेता जनता से वोट मांगते हैं, लेकिन जनता कभी भी किसी जनप्रतिनिधि का अपमान नहीं करती। ऐसे में मंत्री का बयान जनता का अपमान है और इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती।

इस प्रदर्शन और ज्ञापन कार्यक्रम में शेख मुख्तार सिद्दीकी, विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा, अखिलेश पटेल, मृत्युंजय चतुर्वेदी समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक मंत्री प्रह्लाद पटेल माफी नहीं मांगते और उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया नहीं जाता, तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा।

Mauganj news:कांग्रेस ने साफ किया है कि यह लड़ाई केवल एक मंत्री के बयान की नहीं, बल्कि जनता के सम्मान की है। पार्टी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस मामले को हल्के में लिया तो कांग्रेस सड़कों पर बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।

अब देखना होगा कि इस सियासी बवाल के बीच मंत्री प्रह्लाद पटेल क्या रुख अपनाते हैं और सरकार इस विवाद पर क्या कदम उठाती है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment