---Advertisement---

Sidhi news:मनरेगा योजनार्न्तगत सामुदायिक पौधरोपण, न्यूट्रीशन गार्डेन तथा गौशाला के संबंध में प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की नयी पहल

Sidhi news:पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में प्रभावी कदम उठाने के परिपेक्ष्य में मनरेगा योजना के अंर्तगत सामुदायिक पौधरोपण को व्यापक पैमाने पर क्रियान्वित कराने एवं कुपोषण की रोकथाम में सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला पंचायत सीधी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अंशुमन राज द्वारा दिनांक 10.03.2025 दिन सोमवार को वनमंडलाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति में जिला पंचायत सीधी के सभागार में मनरेगा योजनानंर्तगत सामुदायिक पौधरोपण, न्यूट्रीशन गार्डेन एवं गौशाला के संबंध में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत सीधी श्री शैलेश पाण्डेय, लेखाधिकारी मनरेगा जिला पंचायत सीधी श्री अशोक शुक्ला, समस्त जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री मनरेगा, अति.कार्यक्रम अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी, उपयंत्री तथा सामुदायिक पौधरोपण, न्यूट्रीशन गार्डेन एवं गौशाला से संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण सह कार्यशाला के प्रारंभ में लेखाधिकारी मनरेगा श्री अशोक शुक्ला द्वारा समस्त आगंतुकों का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण सह कार्यशाला के उद्देश्य एवं पौधरोपण, न्यूट्रीशन गार्डेन तथा गौशाला निर्माण के संबंध में शासन के निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई।

Sidhi news:मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा मनरेगा योजनांर्तगत स्वीकृत सामुदायिक पौधरोपण एवं न्यूट्रीशन गार्डेन से संबंधित ग्राम पंचायतों के उपयंत्री, सरपंच, सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक से पौधरोपण तथा न्यूट्रीशन गार्डेन की प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए स्पष्ट किया कि पौधरोपण एवं न्यूट्रीशन गार्डेन प्राथमिकता क्रम में सर्वाेपरि हैं तथा इनके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जावे। इस अवसर पर उपस्थित वन मंडलाधिकारी द्वारा उपस्थित सदस्यों को पौधरोपण की नवीन तकनीकों एवं पौधरोपण कार्यक्रमों के सफल क्रियांवयन के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

गौशालाओं के सफल संचालन से सड़क दुर्घटनाओं में आयेगी कमी

Sidhi news:परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री शैलेश पाण्डेय द्वारा जिले में मनरेगा योजना से स्वीकृत गौशाला निर्माण कार्यों के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए प्रगतिरत गौशालाओं को शीघ्र पूर्ण कराने, पूर्ण गौशालाओं का शासन के निर्देशानुसार गौ संर्वधन बोर्ड में पंजीयन कराते हुए गौशालाओं के संचालन के संबंध में निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा गौशाला निर्माण कार्याे में किसी भी प्रकार की लारवाही न करने के निर्देश दिये गये। कार्यक्रम में उपस्थित पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा गौशाला के पंजीयन एवं संचालन के संबंध में शासन की गाइडलाइन के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment