संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:पत्रकार रवि पांडे के घर में आगजनी को लेकर भी विरोध दर्ज कर जांच कर कड़ी कार्यवाही की माग की है
शिवसेना इकाई ने बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के अपमान व पत्रकार रवि पांडे के घर में आग जानी के संबंध में कलेक्टर पुलिस अधीक्षक के नाम।गोपद बनास नायब तहसीलदार पत्र सौंपा लाचार कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर की
Sidhi news:शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय ने कहा लगातार जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा वही जिस प्रकार से संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का अपमान कर कालिख असमाजी तत्वों द्वारा पिता गया यह घोर निंदनीय है समाज में कोई है जो जहर घोलने का प्रयास कर रहा 6अप्रैल की मध्यरात्रि में कुछ शरारती असामाजिक लोगों द्वारा घिनौना कृत्य कर बाबा साहब को अपमानित करने का प्रयास किया व कई वर्गों में तनाव की स्थित पैदा करने का प्रयास किया जहां प्रतिमा के पास चार सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद भी इस प्रकार प्रतीत हो रहा की स्थानीय प्रशासन खान पूर्ति हेतु जबरन किसी बिना सीसीटीवी प्रमाण के दरधा कर आरोपी बनाने का प्रयास कर मामले को दबाने में लग गई है जिसकी हम माग करते है जिस अपराधी द्वारा यह अंजाम दिया गया उसे सार्वजनिक किया जाय। व कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाय अपराधी के ऊपर
साथ ही जिस प्रकार से पत्रकार रवि पांडे के घर में आग जनी की घटना हुई व पत्रकार द्वारा बताया जा रहा तरह तरह की धमकियां दी गई उस पर कड़ाई पूर्वक जांच कर उचित कार्यवाह अति आवश्यक है
Sidhi news:श्री पांडे ने कहा बढ़ते अपराध को देख कर यह प्रतीत होता है कि अपराधियों में पुलिस के प्रति कोई डर नहीं रहा कारण जब कमांडर की स्थित ग्राउंड में न दिखे तो यही हाल होता है कानून व्यवस्था पर ठप हमारे जिले का
Sidhi news:इस बीच प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे, संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा, संभाग संयोजक संतकुमार केवट, जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले, टाइगर ग्रुप जिलाध्यक्ष प्रभात जायसवाल, युवा जिला संयोजक आकाश परांडे,भगवानदास साहू रहे मौजूद
No Comment! Be the first one.