Sidhi news:होली के दरम्यानी रात नशे की हालत मे आपसी विवाद को लेकर आरोपी ने की थी हत्या
Sidhi news:पुलिस अधीक्षक डॉ रवीन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सीधी गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 पुष्पेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार।
Sidhi news:थाना कोतवाली में दिनांक 14.03.2025 को जमुना प्रसाद कुशवाहा निवासी ग्राम बहेरा ने सूचना दिया की उसके घर के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। सूचना पर कोतवाली पुलिस ग्राम बहेरा पहुंची जहा सूचनाकर्ता के घर के पीछे एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा था। जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक का पीएम कराया जाकर पहचान कराई गई जो सतीष कुमार पाठक पिता नागेन्द्र प्रसाद पाठक उम्र 32 वर्ष निवासी जगतपुर थाना अमिलिया जिला सीधी की होना पाई गई । पीएम रिपोर्ट एवं मर्ग जाँच विवेचना के दौरान पाये गये साक्ष्यों के आधार पर मामले के संदेही बड़का साहू निवासी बमुरी को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गई जो अपना अपराध करना स्वीकार किया एवं अपने बयान मे बताया कि वह मृतक से पूजा पार्क मे मिला था और हम लोग अक्सर साथ मे शराब पीते थे। घटना के दिन हम लोग ग्राम बहेरा पूर्व सरोज कुशवाहा के घर के पीछे गए वहा शराब पिये एवं नशे की हालत मे सतीश पाठक के साथ मेरा विवाद हो गया जिस पर मैंने सतीश के पेट मे लात-घूसा से मारा तो वह वही गिर गया। कुछ देर बाद मैने उसको पास से देखा तो उसकी सांस नही चल रही थी तब मै डर कर सतीष की लाश को कुछ दूर घसीट कर सरोज कुशवाहा के घर के पीछे फेक दिया था।
Sidhi news:आरोपी बडका साहू पिता सुन्दर साहू उम्र 62 वर्ष निवासी बमुरी थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा, उनि राजमणि अहिरवार, सउनि बी एल यादव, आर आदर्श सिंह, सुरेंद्र सिंह, संजय सोलंकी एवं साइबर सेल सीधी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।