Sidhi news:मुर्शिदाबाद, बंगाल में हिंदू परिवारों के साथ हुए कथित अत्याचार और पलायन के विरोध में शिवसेना ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गंध चौक में ममता बनर्जी सरकार का पुतला फूंका और राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। राष्ट्रपत के नाम मौके में पहुंचे तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
विवेक पांडे ने कहा कि जिस प्रकार मुर्शिदाबाद में 500 हिंदू परिवारों के घरों पर हमला हुआ और उन्हें पलायन करना पड़ा, वह बेहद दुखद और निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को ममता सरकार वोट बैंक की राजनीति के तहत शरण दे रही है, जिससे ऐसे हमलावरों का मनोबल बढ़ा है।
Sidhi news:उन्होंने कहा कि यह घटनाएं इस बात का संकेत हैं कि कहीं न कहीं सरकार और क्षेत्रीय राजनीति से इन जिहादी ताकतों को समर्थन मिल रहा है। पांडे ने यह भी कहा कि जब देश में चुनाव नहीं होते, तो हिंदू संगठनों की चुप्पी खलने लगती है।
शिवसेना ने चेतावनी दी कि अगर इस तरह की घटनाएं जारी रहीं और सरकार मूकदर्शक बनी रही, तो देश की अखंडता पर संकट आ सकता है। उन्होंने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप कर बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की।
Sidhi news:शिवसेना के इस प्रदर्शन में भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए और हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर नारेबाजी भी की।
इस बीच प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे, संभ उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा, संभाग संयोजक सन्तकू केवट, जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह जिला संपर्क अध्यक्ष रामसजीवन जायसवाल, बघेल उर्फ भोले, नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्नानगर उपाध्यक्ष मोनू मिश्रा,गौ सेवक केशव मिश्रा,गौ सेवक दीपेंद्र तिवारी, गौ सेवक प्रिंसभाई, नगर सहसंयोजक राजन मिश्रा, युवा सेना जिला संयोजक आकाश परांडे,युवा सेना उपाध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा, युवा जिला मंत्री सूरज पटेल,युवा सेना सीधी विधानसभा अध्यक्ष रोहित राठौर,रवि यादव रवि सिंह चौहान, आदर्श चौहान, जीतू सिंह चौहान, संजू रजक,सहित भरी संख्या में मौजूद रहे युवा शिवसैनिक