---Advertisement---

Sidhi news:पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा के मंशानुरूप विशेष कॉम्बिग गश्त अभियान में सीधी पुलिस नें एक ही रात में 118 वारंट तामील कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

संवाददाता अनिल शर्मा

Sidhi news:प्रभावी कॉम्बिग गश्त हेतु पुलिस अधीक्षक ने स्वयं वारंटों की समीक्षा कर पुलिस टीमों को ब्रीफिंग उपरांत किया था रवाना

Sidhi news:कॉम्बिग गश्त के दौरान 37 गुण्डा बदमाश व 18 निगरानी बदमाशों को चेक कर चेताया, भविष्य मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों से रहें दूर

Sidhi news:पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा के मंशानुरूप,पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं समस्त अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन एवं समस्त थाना/चौकी के थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में दिनांक 15-16/04/2025 के दरम्यानी रात जिले भर में विशेष अभियान चलाकर 16 स्थाई वारंट एवं 92 गिरफ्तारी वारंट कुल 118 वारंट तामील किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। साथ ही गस्त के दौरान 37 गुण्डा बदमाश एवं 18 निगरानी बदमाशों को चेक कर भविष्य में अपराध कारित न करने की हिदायत दी गई है।

कॉम्बिग गश्त को और प्रभावी बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक स्वयं थाना कोतवाली एवं जमोड़ी पहुंचे जहा फरार आरोपियों के वारंटों की समीक्षा कर गठित टीमों को ब्रीफिंग उपरांत रवाना किया जिसके परिणामस्वरूप :-

Sidhi news:कॉम्बिग गश्त में थाना जमोड़ी ने सर्वाधिक 26 वारंट तामील किया जिसमे 01 स्थाई वारंट एवं 25 गिरफ़्तारी वारंट शामिल हैँ तथा इसी क्रम में थाना कोतवाली ने 03 स्थाई वारंट एवं 09 गिरफ़्तारी वारंट , थाना चुरहट ने 02 गिरफ़्तारी वारंट व 10 स्थाई वारंट, थाना रामपुर नैकिन ने 03 स्थाई वारंट एवं 10 गिरफ़्तारी वारंट,थाना कमर्जी 01 स्थाई ने 10 गिरफ़्तारी वारंट, थाना अमिलिया ने 02 स्थाई वारंट व 10 गिरफ़्तारी वारंट, थाना बहरी ने 02 स्थाई व 08 गिरफ़्तारी, थाना मझौली ने 02 स्थाई वारंट एवं 08 गिरफ़्तारी वारंट तथा थाना कुसमी ने 02 गिरफ़्तारी वारंट तामील करते हुए आरोपियों को गिरफ्त मे लिया है।

Sidhi news:बीते दिनांक को पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा के विशेष कॉम्बिग गस्त अभियान मे फरार आरोपियों के गिरफ़्तारी एवं उनके वारंट तामीली हेतु विशेष अभियान चलाया गया था इसके अतिरिक्त सीधी पुलिस द्वारा सप्ताह में कम से कम एक बार फरार आरोपियों के धर पकड़ एवं गुंडा-निगरानी बदमाश के तलाशी हेतु कॉम्बिग गश्त अभियान चलाया जाता है,जिसमे विभिन्न अपराधों जैसे- हत्या/लूट/डकैती/मारपीट/आबकारी आदि जैसे अपराधों के प्रकरणों मे जो आरोपी माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हुए है उनके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई/गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। इसी क्रम में बीते दिनांक की रात्रि में अभियान स्तर पर कार्रवाई करते हुये सीधी पुलिस द्वारा जिले भर में विशेष कांबिंग गस्त अभियान के तहत एक ही रात में 118 फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment