Sidhi news:रॉयल पब्लिक स्कूल चुरहट द्वारा छात्रों के लिए आयोजित शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को विद्यालय के छात्र-छात्राएं थाना चुरहट पहुंचे। भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को कानून व्यवस्थाए पुलिस की कार्यप्रणाली और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक बनाना था। थाना परिसर में पहुंचते ही छात्रों का स्वागत थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम द्वारा किया गया। अधिकारियों ने छात्रों को एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया, अपराधों की जांच, साइबर अपराध की सावधानियां और थाना परिसर की संरचना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक सवाल किए, जिनका उत्तर अधिकारियों ने बड़े ही सरल व प्रभावशाली ढंग से दिया। तत्पश्चात सभी छात्रों को ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क में ले जा कर सभी नियमों को अच्छे तरीके से समझाया गया। ये डेस्क विशेष कर महिलाओं के लिए बनाया गया है। कार्यक्रम के विशेष क्षण में विद्यालय प्रबंधन एवं छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए थाना प्रभारी को हरे वृक्ष के पौधे भेंट किए।
Sidhi news:इस अवसर पर थाना परिसर में पौधारोपण का भी संकल्प लिया गया। थाना प्रभारी ने इस नेक पहल के लिए विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि प्रकृति और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी समझना चाहिए। विद्यालय की ओर से संचालक राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक एवं सामाजिक कार्यक्रम छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने थाना चुरहट की टीम को उनके सहयोग और बच्चों के प्रति सकारात्मक व्यवहार के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से थाना एसआई सुश्री आशा सिलावट की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपादित हुआ। जिसमें हेड कॉस्टेबल पुष्पेंद्र मिश्रा, रामखेलावन बंजारा, अनिल सोनी, बृजकिशोर शुक्ला, महिला आरक्षक राजकुमारी, अंजू वर्मा, आकांक्षा सिंह एवं समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे। रॉयल पब्लिक स्कूल के संचालक राजेश कुमार गुप्ता, उप प्राचार्य राजेंद्र पटेल, एक्टिविटी इंचार्ज दीपक सिंह, नीलम तिवारी, वरिष्ठ शिक्षक विनय कुमार नामदेव, अजीत कुमार नामदेव, राहुल मिश्रा, प्रवीण विश्वकर्मा, स्वाति सिंह, रोली सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में पुलिस विभाग द्वारा समस्त बच्चों और स्टाफ को स्वल्पाहार कराया गया। एवं छात्रों और पुलिस अधिकारियों के बीच सामूहिक फोटो सेशन हुआ और सभी ने इस अनुभव को यादगार बताया।