Sidhi news:सीधी पुलिस ने समस्त समुदायों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने का लिया संकल्प
पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव तथा समस्त अनुभागों के अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में आगामी त्योहारों के मद्देनज़र शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
Sidhi news:इस बैठक में जिले के सभी समुदायों के प्रबुद्धजन, गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे । बैठक का उद्देश्य त्योहारों के दौरान जिले में शांति, कानून-व्यवस्था, सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं आपसी भाईचारा बनाए रखने हेतु समन्वय स्थापित करना था। बैठक मे सीधी पुलिस नें कहा कि, सीधी जिला विभिन्न संस्कृतियों और समुदायों का समन्वय स्थल है। सभी त्योहार हम सबकी साझा धरोहर हैं। इन अवसरों पर शांति और सद्भाव बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। पुलिस प्रशासन हर संभव सहायता हेतु तत्पर रहेगा।
सीधी पुलिस नें बैठक में उपस्थित नागरिकों से सहयोग, सतर्कता एवं सकारात्मक संवाद बनाए रखने की अपील की।
Sidhi news:बैठक में उपस्थित नागरिकों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया गया कि आगामी त्योहारों को शांति, उल्लास और आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाएगा।