Sidhi news:मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के अध्यक्ष श्री प्रयाग लाल दिनकर के मार्गदर्शन में श्री मृदुल लटौरिया न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मनीष कौशिक द्वारा सोमवार दिनांक 09.06.2025 को बनिया कॉलोनी जिला सीधी में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में श्री मृदुल लटौरिया द्वारा उपस्थित आमजन को नालसा हेल्पलाईन नंबर 15100, भरण-पोषण एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम, नालसा नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाए योजना 2015, अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, मध्यस्थता योजना, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को विधिक सहायता, आदिवासियों को उनके अधिकार, तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितो के विधिक सेवा योजना की जानकारी दी। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मनीष कौशिक ने आमजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित नेशनल लोक अदालत, भरण-पोषण अधिनियम, निःशुल्क विधिक सहायता, अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, नालसा पोर्टल एवं नालसा हेल्पलाईन नंबर, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवा योजना के साथ-साथ नालसा, सालसा एवं राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
Sidhi news:शिविर में श्री मृदुल लटौरिया न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मनीष कौशिक आमजन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।