Sidhi news:शिक्षा अधिकारी बोले- जल्द होगा आदेश जारी, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
जिले में शिक्षा के नाम पर चल रही अवैध वसूली और व्यापारिक गतिविधियों के विरोध में शिवसेना इकाई ने मोर्चा खोलते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को चार प्रमुख बिंदुओं पर आधारित ज्ञापन सौंपा। शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने आरोप लगाया कि निजी स्कूल संचालक शासन के निर्देशों की खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं, जिससे आम जनता खासकर मध्यमवर्गीय व निम्नवर्गीय अभिभावक आर्थिक रूप से शोषित हो रहे हैं।
Sidhi news:श्री पांडे ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में बढ़ती व्यावसायिकता के कारण शिक्षा अब सेवा नहीं बल्कि व्यापार का माध्यम बनती जा रही है। ज्ञापन में जिन मुख्य समस्याओं को उजागर किया गया, वे इस प्रकार हैं:
1. मनमानी फीस वसूली:
स्कूल संचालक अभिभावकों से शासन द्वारा तय सीमा से अधिक मनमानी फीस वसूल रहे हैं।
2. कमीशन आधारित किताबें व ड्रेस खरीद:
विद्यार्थियों को कुछ विशेष दुकानों से ही किताबें और ड्रेस खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा है, जिससे स्कूलों द्वारा परोक्ष रूप से कमीशन प्रणाली को बढ़ावा दिया जा रहा है।
3. हर वर्ष जबरन एडमिशन फीस वसूली:
पुराने छात्रों से भी हर साल नए सिरे से एडमिशन फीस ली जा रही है, जो अनुचित और गैरकानूनी है।
4. जनता का आर्थिक शोषण:
उपरोक्त सभी कृत्य सीधे तौर पर आम जनता के आर्थिक शोषण की श्रेणी में आते हैं।
Sidhi news:शिवसेना ने शिक्षा विभाग से मांग की कि दोषी स्कूलों के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से जांच शुरू कर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, सभी निजी स्कूलों को शासन के निर्देशों का पालन करने हेतु बाध्य किया जाए।
Sidhi news:शिक्षा अधिकारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए शीघ्र ही आदेश जारी करने का आश्वासन दिया है और कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूल संचालकों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
प्रमुख रूप से शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे, संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा,संभाग सहसयोज संतकुमार केवट,जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले,जिला उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा, नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना युवा जिला आयोजक आकाश परांडे रहे उपस्थित