संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:थाना कमर्जी पुलिस ने मंगलवार को नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमर्जी में विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरों और युवाओं को नशे की गिरफ्त में आने से रोकना और उन्हें एक स्वस्थ, अनुशासित और सकारात्मक जीवन शैली की ओर प्रेरित करना था।
Sidhi news:कार्यक्रम में थाना कमर्जी से आई पुलिस टीम ने बच्चों व विद्यालय के शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा केवल व्यक्ति ही नहीं, पूरे समाज को खोखला कर देता है। उन्होंने शराब, तम्बाकू, गांजा, सिगरेट जैसे मादक पदार्थों से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान की जानकारी दी। बच्चों को सरल उदाहरणों और कहानियों के माध्यम से यह समझाया गया कि नशा कैसे पढ़ाई, भविष्य और पारिवारिक जीवन को बर्बाद कर सकता है।
इस मौके पर लगभग 100 छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे। बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ न केवल कार्यक्रम में भाग लिया बल्कि “नशे से दूर रहने” की सामूहिक शपथ भी ली। शपथ के दौरान बच्चों ने प्रण लिया कि वे स्वयं नशा नहीं करेंगे और न ही किसी अन्य को इसके लिए प्रेरित करेंगे।
Sidhi news:विद्यालय के शिक्षकों ने पुलिस की इस सकारात्मक पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में समय-समय पर होना चाहिए ताकि बच्चों को प्रारंभिक अवस्था से ही सही दिशा मिल सके।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधिकारियों ने बच्चों से संवाद कर उनके सवालों के जवाब दिए और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं।
No Comment! Be the first one.