Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव तथा एसडीओपी श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी मझौली उनि0 विशाल शर्मा के नेतृत्व में थाना मझौली पुलिस द्वारा एक गुमशुदा नाबालिक किशोरी को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया है।
Sidhi news:दिनांक 30.06.2025 को मझौली थाना क्षेत्र के एक निवासी द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी नाबालिक पुत्री घर से अचानक लापता हो गई है। परिजनों द्वारा आसपास व रिश्तेदारों के यहां तलाश के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला।
प्रकरण दर्ज कर थाना मझौली पुलिस द्वारा गंभीरता से कार्रवाई करते हुए तकनीकी विश्लेषण व लगातार प्रयासों के माध्यम से किशोरी को दस्तयाब किया गया।
कार्रवाई में सहयोगी टीम का उल्लेखनीय योगदान रहा:*
उनि0 विशाल शर्मा (थाना प्रभारी), सउनि0 संतोष कुमार साकेत , प्रधान आरक्षक विजय सिंह