स्मार्ट टीवी पर पढ़ाई की जगह ‘free fire’ खेलता छात्र, वीडियो वायरल
हाल ही में राजगढ़ में स्मार्ट टीवी में बच्चों के द्वारा पॉर्न वीडियो देखने का मामला सामने आया था।
free fire : सरकार की ओर से डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में लगाए गए स्मार्ट टीवी का उद्देश्य छात्रों को तकनीक से जोड़कर गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई कराना था। लेकिन रीवा जिले में इस पहल का गलत इस्तेमाल सामने आया है। मामला चाकघाट के त्योंथर तहसील स्थित चंद्रपुर शासकीय हाई स्कूल का है, जहां कक्षा के समय एक छात्र स्मार्ट टीवी पर पढ़ाई की जगह ‘फ्री फायर’ ऑनलाइन गेम खेलता नजर आया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्र क्लासरूम में लगे स्मार्ट टीवी का इस्तेमाल पढ़ाई के लिए नहीं, बल्कि मनोरंजन के लिए कर रहा है। सबसे हैरानी की बात यह है कि यह सब कक्षा के दौरान हो रहा है और शिक्षक या किसी निगरानीकर्ता की उपस्थिति का कोई संकेत नहीं मिलता। यह न केवल तकनीकी संसाधनों का दुरुपयोग है, बल्कि बच्चों की पढ़ाई पर पड़ने वाले नकारात्मक असर को भी दर्शाता है।
free fire : इसके अलावा राजगढ़ में भी बच्चों के द्वारा स्मार्ट टीवी में पॉर्न वीडियो को देखा गया था जिसके बाद पूरे प्रदेश में हल-चल थी लेकिन अब रीवा में भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
https://www.facebook.com/share/v/1AiyucP8uJ/
मध्य प्रदेश सरकार ने ‘डिजिटल इंडिया’ के तहत स्कूलों में स्मार्ट क्लास, डिजिटल बोर्ड और इंटरएक्टिव पैनल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। मकसद था कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के बच्चे आधुनिक तकनीक से पढ़ाई कर सकें। लेकिन चंद्रपुर हाई स्कूल की यह घटना बताती है कि महंगी तकनीक उपलब्ध कराने के साथ-साथ इसके सही इस्तेमाल के लिए सख्त गाइडलाइन, शिक्षकों की सक्रिय निगरानी और छात्रों को उचित प्रशिक्षण भी जरूरी है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि ऐसी घटनाओं पर समय रहते रोक नहीं लगाई गई, तो यह संसाधन केवल सरकारी धन की बर्बादी बनकर रह जाएंगे। वीडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी रामराज मिश्रा ने कहा कि मामला संज्ञान में है और जिम्मेदार अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए हैं। सभी स्कूलों को निर्देशित किया जाएगा कि छात्र स्मार्ट टीवी का सही लाभ लें और इसका दुरुपयोग न हो।
No Comment! Be the first one.