Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने चोरी के दो मामलों का खुलासा करते हुए लगभग ₹6 लाख कीमत का मसरूका जप्त किया है एवं आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही पश्चात जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।
1. दिनांक 17/02/2025 को फरियादी दिनेश कुमार मिश्रा की पत्नी पुष्पा मिश्रा का पीला-भूरा बैग, जिसमें सोने का हार, झूमर, अंगूठियां, चैन सहित अन्य गहने थे, पुराने बस स्टैंड सीधी से चौहान बस में बैठने के दौरान चोरी हो गया था। बाद में बैग परिहार बस से मिला, लेकिन उसमें केवल कपड़े थे, गहने गायब थे।
2. दिनांक 30/07/2025 को फरियादिया श्रीमती रानी सिंह का हैंडबैग, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण व ₹20,000 नकद थे, बस स्टैंड सीधी पर खिड़की से अज्ञात युवक ने चोरी कर लिया था।
Sidhi news:दोनों मामलों में पुलिस द्वारा सतत् विवेचना के दौरान संदिग्ध राजेश साकेत पिता बुद्धिमान साकेत उम्र 21 वर्ष निवासी बदरखड़ा थाना बहरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने दोनों अपराध करना स्वीकार किया तथा चोरी किए गए जेवर (कीमत लगभग ₹6 लाख) पुलिस को बरामद करवाया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक- आनंद शर्मा, तिलकराज सिंह एवं रणबहादुर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।