Sidhi news :सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मड़वास उप निरीक्षक भूपेश बैस के नेतृत्व में मड़वास पुलिस ने गुमशुदा नाबालिक को गुजरात सूरत से दस्तयाब कर सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया है।
Sidhi news:थाना मड़वास में एक परिजन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिक पुत्री स्कूल जाने के बाद वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रिश्तेदारी व आस-पड़ोस में खोजबीन की, किंतु कोई जानकारी नहीं मिली। परिजन ने आशंका जताई कि कोई अज्ञात व्यक्ति किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया है।
मामला गंभीर होने पर पुलिस ने तुरंत अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की। लगातार सुराग जुटाने के बाद हाल ही में सूचना प्राप्त हुई कि किशोरी गुजरात, सूरत में है। मड़वास पुलिस ने सक्रिय कार्रवाई करते हुए किशोरी को सकुशल दस्तयाब किया तथा वैधानिक कार्रवाई पूर्ण कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
Sidhi news: इस सफलता में थाना प्रभारी उप निरीक्षक भूपेश बैस, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार सिंह, प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह एवं आरक्षक प्रवीण सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No Comment! Be the first one.