Sidhi news:1.5 किलो अवैध गांजा जप्त, कीमत ₹15,000/-
Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव, एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक राकेश बेस के नेतृत्व में अमिलिया पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही की।
दिनांक 17/08/2025 की रात मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम ने कोदौरा साहू ढाबा के पास दबिश दी। मौके पर संदेही युवक शेरअली खान उर्फ लाला (20 वर्ष, निवासी परसिधी, थाना अमिलिया) को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी में आरोपी के पास से पन्नी में रखा 1.5 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹15,000/- है।
Sidhi news:आरोपी ने पूछताछ में बताया कि यह गांजा उसे पिपराही क्षेत्र से एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिया जाता था। आरोपी का यह कृत्य धारा 8/20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दंडनीय पाया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया और आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक राकेश बैस, सहायक उप निरीक्षक पुरुषोत्तम पाठक, प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक विक्रम सिंह, आरक्षक दीपेंद्र कुमार, आरक्षक संदीप चतुर्वेदी एवं आरक्षक शुभेन्द्र पाण्डेय की सक्रिय भूमिका रही।
No Comment! Be the first one.