Sidhi news : भदौरा-शंकरपुर मार्ग कीचड़ में तब्दील, ग्रामीण-छात्र परेशान, एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पा रही गांव
Sidhi news : सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत शंकरपुर का हाल इन दिनों बेहद दयनीय है। भदौरा से शंकरपुर पहुंचने वाला वैकल्पिक मार्ग बरसात के मौसम में कीचड़ से पटा हुआ है, जिससे न सिर्फ छात्रों को स्कूल आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि ग्रामीणों का मुख्य मार्ग तक पहुंचना भी दूभर हो गया है। स्थिति यह है कि एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं भी गांव तक नहीं पहुंच पा रही हैं।
गौरतलब है कि लंबे समय से ग्रामीण उचित सड़क की मांग कर रहे हैं। यहां तक कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी गांव वालों ने मतदान का बहिष्कार कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद रेलवे ट्रैक के किनारे से होकर एक वैकल्पिक मार्ग बनाया गया था, लेकिन बारिश में यह भी दलदल में बदल गया है।
स्थानीय ग्रामीण रामरति सिंह ने बताया कि रेलवे विभाग की ओर से नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण सड़क की स्थिति और बिगड़ गई है। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है और ग्रामीणों को बाजार से जरूरी सामान लाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। अब एक बार फिर लोग कलेक्टर से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस समस्या का समाधान जल्द निकले।
Sidhi news : इस पूरे मामले पर कुसमी एसडीएम आर. पी. त्रिपाठी ने जानकारी दी कि रेलवे विभाग की ओर से यहां ब्रिज स्वीकृत किया जा चुका है, लेकिन बरसात के चलते कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जैसे ही बारिश का मौसम समाप्त होगा, ब्रिज निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों की यात्रा सुविधाजनक हो जाएगी।
No Comment! Be the first one.