Mp news : चित्रकूट से दिल दहला देने वाली घटना,जहरीला पदार्थ खाने से मासूम की मौत, मां और दो बच्चे गंभीर
Mp news : मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश की सीमा से सटे क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यूपी चित्रकूट जिले के इटवां डुडैला गांव में रविवार शाम उस समय कोहराम मच गया, जब 26 वर्षीय महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों को जहरीला पदार्थ खिला दिया और खुद भी जहर निगल लिया। घटना में एक वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि महिला और उसके दो अन्य बच्चे गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
Mp news : प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक बच्ची का नाम बुलबुल यादव (1 वर्ष) है। उसकी मां ज्योति यादव (26 वर्ष) ने पारिवारिक कलह के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इतना ही नहीं, उसने अपने बेटे दीपचंद्र यादव (5 वर्ष), बेटी चंद्रमा यादव (4 वर्ष) और सबसे छोटी बुलबुल यादव को भी वही पदार्थ खिला दिया। जहरीला पदार्थ खाने के बाद चारों की हालत बिगड़ गई।
जैसे ही परिवार के अन्य लोगों को घटना की जानकारी हुई, वे आनन-फानन में सभी को मझगवां अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक मासूम बुलबुल की सांसें थम चुकी थीं। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। वहीं मां ज्योति यादव और दोनों बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल सतना रेफर कर दिया। फिलहाल वहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। गांव में मातम का माहौल है और परिजन घटना से स्तब्ध हैं। ग्रामीणों का कहना है कि महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते यह कदम उठाया। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
इस घटना को लेकर मझगवां अस्पताल के बीएमओ रुपेश सोनी ने बताया कि, “महिला और उसके तीन बच्चों को अस्पताल लाया गया था। एक वर्षीय बच्ची की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। बाकी तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल सतना रेफर किया गया है।”
No Comment! Be the first one.