Mp news :ससुराल में बकरी चोरी करने पहुंचा दामाद,दो साथियों संग चोरी करते पकड़ा, सालों ने की पिटाई,तीनों जेल भेजे
शाजापुर जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र के मुड़लाय गांव में एक अजीब मामला सामने आया। यहां एक दामाद अपने दो साथियों के साथ अपनी ही ससुराल में बकरी चोरी करने पहुंच गया।घटना रात करीब 2:30 बजे की है। अफरोज नाम का युवक अपने दो साथी सद्दाम और अरबाज के साथ गांव में बकरी चोरी करने आया था। चोरी करते समय ग्रामीणों ने तीनों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
जब ग्रामीणों को पता चला कि चोर कोई और नहीं बल्कि उनका ही दामाद है, तो उन्होंने अफरोज की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।मंगलवार सुबह 3 बजे पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सीधे जेल भेज दिया गया।
जनक सिंह रावत, थाना प्रभारी थाना सलसलाई जिला शाजापुर
No Comment! Be the first one.