संवाददाता-: अनिल शर्मा
Sidhi news:सेवा, संकल्प और समर्पण की भावना के कर्मयोग से बदलेगा जनजातीय जीवन – उपायुक्त जेपी यादव
Sidhi news:भारत सरकार जनजाति कार्य मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे आदि कर्मयोगी रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम के तीन दिवसीय खंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के जिला स्तरीय प्रोसेस लैब का शुभारंभ होटल त्रिवेणी के सभा कक्ष में संभागीय उपायुक्त जनजाति कार्य रीवा तथा स्टेट मास्टर ट्रेनर श्री जेपी यादव द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र का माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। यह प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर अतिरिक्त मुख्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय मिश्रा के नेतृत्व में दिया जा रहा है।
Sidhi news:शुभारंभ अवसर पर संभागीय उपायुक्त जेपी यादव कहा कि जनजाति व्यक्ति और गांव अभी भी मुख्य धारा में सम्मिलित नहीं हो पाए हैं। अंतिम छोर पर बैठे जनजाति व्यक्ति को शासन की सभी सुविधाओं का लाभ मिल सके तथा आर्थिक, सामाजिक तथा शैक्षिक, स्वास्थ्य रूप से संपन्न और आत्मनिर्भर हो सके इस हेतु कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी विभागों को मिलकर एक साथ देना होगा अभी तक के प्रयास समन्वित नहीं रहे, समन्वित और एक साथ प्रयासों से ही यह हो पाएगा। पूरे मध्य प्रदेश में इस हेतु 3 लाख शासकीय कर्मचारी और अधिकारियों को प्रतिबद्ध लीडर के रूप में तैयार किया जा रहा है। ये सभी विभिन्न विभागों से होंगे तथा मिलकर काम करेंगे। इस कार्य में समुदाय तथा सामाजिक संगठन को साथ लिया जा रहा हैं। जनजाति गांव की योजना ग्राम स्तर पर बनेगी, जिससे गांव के लोग अपनी क्या जरूरत है, उन्हें सम्मिलित कर सकेंगे। अगले 5 साल यानी 2030 तक के लिए जनजाति ग्रामों का विजन प्लान तैयार होगा। भारत सरकार, राज्य स्तर, जिला स्तर, विकासखंड स्तर पर रेस्पॉन्सिव ग्रुप का गठन किया जा रहा है। ये ग्रुप अभियान का संचालन करेंगे तथा मॉनिटरिंग करेंगे। गांव में आदि सेवा केंद्र की स्थापना की जा रही है, जिसमें विभिन्न भागों की योजनाओं की जानकारी रहेगी। ग्रामीण जन अपनी समस्याएं भी इस सेवा केंद्र पर प्रस्तुत कर सकेंगे, जिसका निराकरण समय सीमा में किया जाएगा। ब्लॉक स्तर के मास्टर ट्रेनर्स सेक्टर पर ट्रेनिंग विभिन्न विभागों के कार्यों को अभियान के मैदानी कार्य के लिए प्रशिक्षित करेंगे। ग्राम स्तर पर गतिविधियां 30 सितंबर के पूर्व संपन्न होंगी, 2 अक्टूबर को इस हेतु विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन होगा।
श्री यादव ने उपस्थित प्रतिभागियों का आह्वान किया कि हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण अवसर आया है हम सब मिलकर सेवा, संकल्प समर्पण की भावना से कार्य कर अभियान को सफल बनाकर जनजातियों की स्थिति में बदलाव लाने के लिए महती भूमिका का निर्वाह करें।
Sidhi news:अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन श्री धनंजय मिश्रा ने कहा कि हमारे जिला मास्टर ट्रेनर्स पूर्ण समर्पण के साथ गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ब्लॉक लेवल मास्टर ट्रेनर रुचि के साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं, हम अपने अभियान में कामयाब होंगे ऐसी उम्मीद है।
श्री धनंजय मिश्रा, श्री राजेश पटेल, श्रीमती शिप्रा श्रीवास्तव, हेमंगद शुक्ला, मंजुला तिग्गा, अशोक चतुर्वेदी, तीरथ प्रसाद यादव जिला मास्टर ट्रेनर के रूप मे सेवाएं दे रहे हैं।
No Comment! Be the first one.