Mp news:दिलदारों में दिलदार मोहन जीजा जी हमार” गूंजा देवतालाब, CM मोहन यादव ने गायिका को किया सम्मानित
मऊगंज।
Mp news : मध्यप्रदेश की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां “मामा” के नाम से लोकप्रिय हुए, वहीं अब वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विंध्य क्षेत्र में “जीजा जी” की उपाधि से नवाजे जा रहे हैं। सोमवार को मऊगंज जिले के देवतालाब में आयोजित एक भव्य जनसभा के दौरान यह नजारा देखने को मिला, जब लोक गायिका राखी द्विवेदी के स्वागत गीत ने पूरे माहौल को उत्सव में बदल दिया।
जनसभा की शुरुआत में क्षेत्रीय विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को त्रिशूल भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां शुरू हुईं। जैसे ही राखी द्विवेदी ने मंच संभाला और अपने मधुर स्वर में गीत “है दिलदारों में दिलदार मोहन जीजा जी हमार, देवतालाब का मान बढ़ाने मेहमान आए हैं, है एमपी के सरताज स्वागत कर लो बारंबार, जिला मऊगंज को सजाने सरकार आए हैं” गाया, पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
लोक गायिका राखी द्विवेदी ने गीत के जरिए मुख्यमंत्री मोहन यादव को विंध्य का ‘जीजा जी’ कहकर संबोधित किया। दरअसल, CM की ससुराल रीवा जिले में होने से यहां की जनता उन्हें बड़े आत्मीय भाव से “जीजा जी” कहकर पुकारती है। इस संबोधन से मुख्यमंत्री भी अभिभूत नजर आए और उन्होंने गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश कर जनता के इस स्नेह का आभार जताया।
Mp news : गायिका राखी द्विवेदी ने बताया कि इस गीत की रचना में उनके पिता का सहयोग रहा। गीत को लेकर जब वे मऊगंज कलेक्टर के पास पहुंचीं, तो उन्होंने इसे हरी झंडी दे दी। इस तरह देवतालाब की ऐतिहासिक सभा में यह गीत गाने का मौका मिला। राखी ने कहा कि उनकी पहचान भगवान के भजनों से रही है, लेकिन यह गीत उनके लिए जीवन का अविस्मरणीय अनुभव है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने न सिर्फ गीत और गायकी की सराहना की, बल्कि राखी द्विवेदी को 50 हजार रुपए नगद पुरस्कार से भी सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विंध्य की मिट्टी और यहां की लोक संस्कृति उनका गर्व है, और जनता का यह अपनापन उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान है।
देवतालाब की इस सभा ने साबित कर दिया कि अब प्रदेश की राजनीति में “मामा” के बाद “जीजा जी” का नया संबोधन गूंज रहा है।
No Comment! Be the first one.