Sidhi news:खूंखार तेंदुआ शावक संग मेन रोड पर आया नज़र, राहगीरों ने कैद किया रोमांचक नजारा
Sidhi news : सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुबरी का एक वीडियो मंगलवार सुबह से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 5 बजे ग्राम दुबरी के मेन रोड पर अचानक एक मादा तेंदुआ अपने शावक के साथ सड़क पार करते हुए दिखाई दिया। यह दृश्य देखकर वहां से गुजर रहे वाहन चालक और राहगीर दंग रह गए। मौके पर मौजूद एक फोर व्हीलर वाहन के चालक ने इस अनोखे दृश्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जिसके बाद यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि खूंखार तेंदुआ बड़ी ही सतर्कता के साथ अपने छोटे शावक को साथ लेकर सड़क पार कर रहा है। आमतौर पर संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघों की मौजूदगी की चर्चा रहती है, लेकिन अब तेंदुए का इस तरह खुले में आना वन्यजीव प्रेमियों और पर्यटकों के लिए रोमांचक खबर माना जा रहा है। स्थानीय लोग इसे संजय टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधि का संकेत मान रहे हैं।
गौरतलब है कि इन दिनों संजय टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए बंद है, बावजूद इसके जंगली जानवरों का इस तरह लोगों की नजरों में आना उनके लिए एक रोमांचक अनुभव साबित हो रहा है। रिजर्व में पहले से ही बाघों के दर्शन के लिए पर्यटक खिंचे चले आते थे, लेकिन अब तेंदुओं की झलक भी देखने को मिलेगी। यह पर्यावरण और जैव विविधता के लिहाज से भी सकारात्मक संकेत है।
Sidhi news : इस मामले में संजय टाइगर रिजर्व के डीएफओ राजेश कन्ना टी ने बताया कि जंगली जानवर अक्सर भोजन और पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं। सड़क या गांव के आसपास इनका दिखना एक सामान्य प्रक्रिया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसे मौकों पर सुरक्षित दूरी बनाए रखें और किसी भी स्थिति में वन्यजीवों को उकसाने या उनके करीब जाने की कोशिश न करें।
No Comment! Be the first one.