Sidhi news:सलैया में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रेलर-बाइक भिड़ंत में दो युवकों की मौत, चालक फरार
Sidhi news : सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलैया में गुरुवार शाम एक भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों को मातम में डुबो दिया। सीधी–शहडोल मेन रोड पर शाम करीब 5:30 बजे ट्रेलर और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान
Sidhi news : हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान लवकेश यादव (39 वर्ष) पिता रामशरण यादव और सत्येंद्र यादव (35 वर्ष) पिता रामखेलावन यादव, दोनों निवासी ग्राम खाम्ह थाना मझौली के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों बुधवार शाम करीब 4 बजे सीधी की ओर अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर ने ग्राम सलैया के पास उन्हें टक्कर मार दी।
चालक मौके से फरार
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक ट्रेलर को सेमरिहा ढाबा के पास छोड़कर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।
पुलिस ने कब्जे में लिया वाहन
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विशाल शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई है, जिनकी पहचान कर परिजनों को सूचना दे दी गई है। ट्रेलर को कब्जे में लेकर थाने लाया गया है जबकि चालक की तलाश की जा रही है।
शोक में डूबा गांव
इस दर्दनाक दुर्घटना की खबर जैसे ही खाम्ह गांव पहुंची, वहां मातम छा गया। दोनों मृतक गांव में मेहनतकश और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे। अचानक हुई इस घटना ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया।
स्थानीय लोगों ने सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए ट्रैफिक पुलिस को सख्ती बरतने और भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर अंकुश लगाने की मांग की है।
No Comment! Be the first one.