संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:प्रभारी पुलिस अधीक्षक/ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविंद श्रीवास्तव के निर्देशन तथा एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक राकेश बैस के नेतृत्व में अमिलिया पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2.200 किलोग्राम गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की है।
प्रकरण का विवरण
Sidhi news:थाना अमिलिया पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि तीन व्यक्ति काले रंग की मोटरसाइकिल से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर पिपराही से मूड़ा पहाड़ मंदिर होकर कोदौरा की ओर बिक्री हेतु जा रहे हैं। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने ग्राम हर्दी मूड़ा पहाड़ शिव मंदिर के पास दबिश दी और तीन संदेहियों —
1. रावेन्द्र कुमार मौर्या उर्फ पिन्टू पिता राममनोरथ मौर्या, उम्र 21 वर्ष, निवासी हटवा बरहा टोला थाना कमर्जी
2. दिवाकर कोरी पिता शिवप्रसाद कोरी, उम्र 21 वर्ष, निवासी घोघरा थाना अमिलिया
3. रुपेश वर्मा पिता छोटेलाल वर्मा, उम्र 22 वर्ष, निवासी सरदा थाना बहरी
को मौके पर गिरफ्तार किया गया । तलाशी के दौरान पीछे बैठे आरोपी के पास रखे झोले से 2.200 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत ₹22,000 आँकी गई। गांजे के परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जिसकी कीमत लगभग ₹70,000 आँकी गई।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उक्त गांजा उन्हें सरदा निवासी महेन्द्र कोरी ने बिक्री हेतु उपलब्ध कराया था तथा मोटरसाइकिल भी उसी ने दी थी। जिसपर मुख्य आरोपी महेन्द्र कोरी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
कानूनी कार्यवाही
Sidhi news:बरामद गांजा एवं वाहन को जप्त कर सील किया गया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर हवालात में निरुद्ध किया गया तथा उनके विरुद्ध धारा 8/20(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट 1985 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक राकेश बैस, सहायक उप निरीक्षक उग्रभान मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक लोकेंद्र सिंह, आरक्षक सतीश कुशवाहा एवं आरक्षक बृजेश बैस का सराहनीय योगदान रहा।