Sidhi news:सीधी कलेक्टर एवं जिलादंडाधिकारी श्री स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन तथा खनिज अधिकारी श्री कपिलमुनि शुक्ला के मार्गदर्शन में खनिज दल द्वारा अवैध उत्खनन पर कार्यवाही की गई। ग्राम पड़रा, तहसील गोपदबनास स्थित गोपालदास बांध के पास एक बिना नंबर की जेसीबी मशीन (मॉडल 3DX-BSIV, चेसिस क्रमांक HAR3DXS4C03159878) मुरूम के अवैध उत्खनन में पाई गई।
Sidhi news:मशीन ऑपरेटर गोलू रजक पिता पिंटू रजक, निवासी ग्राम पड़रा, ने बताया कि वह मशीन मालिक के कहने पर विक्रय हेतु उत्खनन कर रहा था। बिना अनुमति खनिज उत्खनन एवं परिवहन करते पाए जाने पर जेसीबी मशीन को जब्त कर थाना यातायात सीधी में खड़ा कराया गया।
Sidhi news:मशीन मालिक के विरुद्ध म.प्र. खनिज (अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्रवाई में सैनिक शिवशंकर सिंह, नंदीलाल रावत, तेजबहादुर सिंह, अनिल पाठक एवं चालक शंकर दयाल यादव का सराहनीय योगदान रहा।