Rewa में बुआ और प्रेमी ने रची साजिश, दोस्तों संग अपहरण कर नाबालिग से दुष्कर्म, पुलिस ने राजस्थान से बरामद कर भेजा जेल
Rewa जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र से नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस सनसनीखेज मामले में पीड़िता की सगी बुआ ही अपने प्रेमी और साथियों संग अपहरण की साजिशकर्ता निकली। पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए पीड़िता को झुंझुनू (राजस्थान) से सुरक्षित बरामद कर लिया और चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
ऐसे खुला मामला
Rewa जिले के थाना प्रभारी आशीष मिश्रा के अनुसार, परिजनों ने थाने में नाबालिग की गुमशुदगी और अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। मामला दर्ज होते ही अपराध क्रमांक 460/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत केस पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने लगातार ट्रैकिंग कर राजस्थान में लोकेशन का पता लगाया और बच्ची को बरामद किया।
घटनाक्रम की टाइमलाइन
4 सितम्बर: थाने में नाबालिग के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज।
10 सितम्बर: पुलिस टीम ने चारों आरोपियों को दबोचा।
10–12 सितम्बर: दो दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ।
12 सितम्बर की शाम: आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।
12 सितम्बर की रात: सभी को केंद्रीय जेल रीवा भेज दिया गया।
बुआ और प्रेमी की करतूत
बरामदगी के बाद पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी बुआ (परिवर्तित नाम – दिव्या रघुवंशी) अपने प्रेमी दावत अली के साथ उसे बहला-फुसलाकर राजस्थान ले गई। वहां उनके साथी दीपक कुमार और अंशू कुमार भी मौजूद थे। इसी दौरान अंशू ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
जेल पहुंचे आरोपी
पुलिस ने दिव्या रघुवंशी, दावत अली (21), दीपक कुमार (22) और अंशू कुमार (19) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर सभी को जेल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बयान और एकत्रित साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
No Comment! Be the first one.