Sidhi news:खाम्ह छात्रावास में संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण, बच्चों को दिलाए गए पाँच संकल्प, आत्मनिर्भर भारत निर्माण का आह्वान
सीधी।
Sidhi news : शासकीय आदिवासी जूनियर बालक छात्रावास खाम्ह में आज एक प्रेरणादायी संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों और युवाओं में जागरूकता लाना तथा उन्हें समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम के दौरान भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष विकास नारायण तिवारी ने कहा कि –
“विद्यालयों, महाविद्यालयों और ग्राम पंचायत स्तर पर नियमित रूप से संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन माध्यमों से आने वाली पीढ़ी को पाँच संकल्प दिलाए जा रहे हैं, जो न केवल व्यक्तिगत जीवन को दिशा देंगे बल्कि समाज और देश को भी सशक्त बनाएँगे।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विकास नारायण तिवारी ने आगे कहा कि “इन पाँच संकल्पों के बल पर ही देश सशक्त और आत्मनिर्भर बनेगा। स्वदेशी अपनाने से युवाओं को रोजगार मिलेगा, वृक्ष बचाने से भविष्य सुरक्षित होगा, नशा त्यागने से समाज मजबूत होगा, भारतीय परंपराओं से संस्कृति सुरक्षित रहेगी और अन्याय के विरुद्ध आवाज़ से न्याय की स्थापना होगी।”
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रामप्रताप सिंह बैगा (अधीक्षक, शासकीय आदिवासी जूनियर बालक छात्रावास, खाम्ह) ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर राजबहोर सिंह, रगेनई सिंह, लल्लू पनिका सहित कई गणमान्य नागरिक एवं छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में छात्रावास परिसर में वृक्षारोपण किया गया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक संकल्प दोहराए और उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करने का वचन दिया।
No Comment! Be the first one.