Mp news:भाठी जंगल में बड़ी वारदात,पशुपालक के बाड़े से 50 भेड़ें चोरी, संगठित गिरोह पर शक
Mp news : मऊगंज जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भाठी जंगल में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई है। यहां स्थानीय पशुपालक वासुदेव पाल पुत्र रामकरण पाल के बाड़े से अज्ञात चोरों ने एक साथ 50 भेड़ें पार कर दीं। सुबह जब पशुपालक ने बाड़े का निरीक्षण किया तो देखा कि आधी से ज्यादा भेड़ें गायब हैं। घटना से पूरे इलाके के पशुपालकों में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
Mp news : वासुदेव पाल ने बताया कि मंगलवार की शाम उन्होंने अपनी भेड़ों को सुरक्षित तरीके से बाड़े में बंद कर दिया था। लेकिन बुधवार सुबह जब वे रोजाना की तरह भेड़ों को चराने ले जाने पहुंचे, तो वहां अफरातफरी का दृश्य देखने को मिला। बाड़े का दरवाजा खुला था और अंदर से 50 भेड़ें गायब थीं। परिजनों ने आसपास के गांवों और घने जंगल में गहन तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित पशुपालक ने तत्काल मऊगंज थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। फरियादी ने स्पष्ट आशंका जताई है कि यह वारदात किसी संगठित चोर गिरोह द्वारा बकायदा योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मऊगंज थाने में भेड़ चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम सक्रिय होकर संभावित ठिकानों की तलाश कर रही है। आस-पास के गांवों, हाट-बाजारों और पशु व्यापार से जुड़े लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। साथ ही घटनास्थल से मिले संभावित साक्ष्यों को भी इकट्ठा कर वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है, ताकि आरोपियों तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही मवेशी और भेड़ चोरी की घटनाओं से पशुपालक समुदाय भयभीत है। उनका कहना है कि अगर समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठित चोर गिरोह और भी बड़ी वारदातों को अंजाम दे सकते हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन ने दावा किया है कि जल्द ही इस चोरी की गुत्थी सुलझाकर आरोपियों को बेनकाब कर दिया जाएगा।