Sidhi news: आरोपी गिरफ्तार, ₹1,12,200 मूल्य का मशरूका जप्त
Sidhi news:नवागत पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मड़वास उनि0 भूपेश बैश की देखरेख में चौकी प्रभारी टिकरी सहायक उप निरीक्षक प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में नशे के खिलाफ सशक्त कार्रवाई की गई।
घटना का विवरण
Sidhi Madhya:चौकी प्रभारी टिकरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कतरवार निवासी मुनि महेश मोटरसाइकिल पर गांजा लेकर टिकरी की ओर आ रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने चौकी के सामने घेराबंदी कर सफेद रंग की टीवीएस मोटरसाइकिल को रोका। तलाशी के दौरान एक पीले रंग की बोरी से 01 पैकेट गांजा (कुल वजन 05.185 किलोग्राम, अनुमानित कीमत ₹62,200) बरामद किया गया।
बरामदगी के साथ आरोपियों की मोटरसाइकिल (कीमत ₹40,000) एवं मोबाइल फोन (कीमत ₹10,000) भी जब्त किए गए।
कुल जप्त मशरूका की कीमत लगभग ₹1,12,200/- आंकी गई है।
बरामद गांजा को मौके पर विधिवत सील कर सुरक्षित किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 8/20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया है। साथ ही, आरोपी द्वारा मादक पदार्थ की आपूर्ति एवं स्रोत के संबंध में विस्तृत जांच जारी है।
पुलिस टीम का योगदान
Sidhi Madhya:इस कार्रवाई में पुलिस सहायता केंद्र टिकरी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक सूर्य प्रताप सिंह, आरक्षक कमलेश कुमार प्रजापति, सखाराम सिंह धुर्वे, नायक जगदीश शुक्ला तथा थाना मड़वास से आरक्षक राकेश पटेल एवं मोनू राठौर ने सराहनीय भूमिका निभाई।