Rewa news:त्योंथर को 162 करोड़ की सौगात, सीएम मोहन यादव 19 सितम्बर को करेंगे विकास कार्यों का शिलान्यास, निवेशकों से भी होगी चर्चा
Rewa news: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 19 सितम्बर को रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे चाकघाट मंडी प्रांगण में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और क्षेत्रवासियों को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे। साथ ही वे उद्यमियों से निवेश को लेकर चर्चा भी करेंगे, जिससे क्षेत्र में औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलने की संभावना है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कुल 162 करोड़ 31 लाख रुपए की लागत से पांच बड़े निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इनमें सबसे बड़ा प्रोजेक्ट औद्योगिक क्षेत्र विकास निगम द्वारा 124.45 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित कम्प्रेस्ड बायोगैस संयंत्र है, जो न केवल पर्यावरण के लिए उपयोगी होगा बल्कि युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगा।
इसके अलावा मुख्यमंत्री सड़क और पुल निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। इसमें 5.40 करोड़ रुपए की लागत से दो सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं – पहला 1.6 किलोमीटर लंबा पहुंच मार्ग और दूसरा कठौती मझगवां से चौहान बस्ती तक 3.5 किलोमीटर सड़क।
इसी क्रम में टमस नदी पर 28.96 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला मीर बहरी घाट पुल इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा और ग्रामीण इलाकों को शहर से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा। वहीं 3.45 करोड़ रुपए की लागत से मझगवां डीही से लठिया तालाब तक 3.8 किलोमीटर लंबे पहुंच मार्ग का निर्माण भी कराया जाएगा।