Sidhi news:सीधी में अमावस्या की रात सेहड़ा नदी किनारे तंत्र साधना, ग्रामीणों ने किया हंगामा, पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ा
मड़वास थाना क्षेत्र का मामला, ग्रामीणों ने तंत्र सामग्री सहित पकड़ा था तीन महिलाएं और पुरुष, पुलिस के रवैये पर उठे सवाल
Sidhi news : सीधी जिले के मड़वास थाना अंतर्गत टिकरी चौकी क्षेत्र के सेहड़ा नदी किनारे रविवार अमावस्या की रात तंत्र साधना का मामला सामने आया है। देर रात लगभग 1 बजे नदी किनारे कुछ महिलाएं और पुरुष संदिग्ध स्थिति में तंत्र सामग्री के साथ बैठे हुए मिले। जब ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो मौके पर भारी हंगामा हो गया और तुरंत डायल-112 को सूचना दी गई।
तंत्र सामग्री देखकर दहशत में आए ग्रामीण
ग्रामीण विनोद सिंह ने बताया कि जब वे लोग नदी के किनारे पहुंचे तो तीन महिलाएं और कुछ पुरुष वहां बैठे थे। उनके पास तंत्र साधना में इस्तेमाल होने वाली सामग्री जैसे सोने-चांदी और तांबे के टुकड़े, चूड़ियां, बाल, हड्डियां, सिंदूर और अन्य वस्तुएं रखी हुई थीं। ग्रामीणों ने सभी को घेरकर पकड़ लिया और पुलिस को खबर कर दी।
पुलिस पहुंची, लेकिन कार्रवाई पर सवाल
सूचना मिलने पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, ग्रामीणों के अनुसार उनमें से दो लोग मौके से भाग निकले, जबकि कुछ को पुलिस अपने साथ ले गई। लेकिन बाद में उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। इस कार्रवाई से ग्रामीणों में असंतोष देखने को मिला।
अधिकारियों के बयान से और उलझा मामला
Sidhi news : जब इस मामले में मड़वास थाना प्रभारी भूपेश बैस से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वे आधिकारिक बयान नहीं दे सकते, क्योंकि एडिशनल एसपी ने मना किया है। उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि दो लोग भाग गए थे और दो को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। वहीं एडिशनल एसपी सीजी अरविंद श्रीवास्तव ने भी किसी भी तरह का बयान देने से इनकार कर दिया और कहा कि वे शहडोल पेशी में हैं।
ग्रामीणों में नाराजगी
ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएं क्षेत्र में अंधविश्वास और भय को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और बिना ठोस कार्रवाई किए ही लोगों को छोड़ दिया।