Sidhi crime:नवरात्र में दारू के नशे में मचाया उत्पात – दुर्गा पंडाल में तोड़फोड़, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
Sidhi crime : सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत ग्राम मयापुर में नवरात्रि पर्व के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे दुर्गा पंडाल में शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया। आरोपी की पहचान अनीश द्विवेदी (27 वर्ष) पिता अशोक द्विवेदी, निवासी मयापुर के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब पूरे गांव में श्रद्धा और भक्ति के साथ कन्या पूजन चल रहा था, उसी दौरान अनीश द्विवेदी ने दारू पीकर पंडाल में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। उसने देवी-देवताओं के पोस्टर फाड़ दिए, सजावट की गई सामग्री को क्षतिग्रस्त किया और पंडाल में रखे सामान को फेंक दिया। इतना ही नहीं, उसने आसपास मौजूद लोगों से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
ग्रामीणों का कहना है कि अनीश द्विवेदी अक्सर शराब के नशे में विवाद करता है और गांव में अशांति फैलाता रहता है। ग्रामीण राजाराम पनिका ने बताया कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है और आए दिन मारपीट व झगड़े करता फिरता है। इस बार उसने धार्मिक आयोजन को निशाना बनाकर गांव की आस्था और भावनाओं को गहरी चोट पहुंचाई है।
घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने थाना बहरी में इसकी शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
थाना प्रभारी बहरी राजेश पांडे का कहना है कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से औपचारिक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। जैसे ही आवेदन आता है, मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।