Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अमन मिश्रा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना जमोड़ी पुलिस ने नशे के अवैध व्यापार पर निर्णायक कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति स्कूटी से नशीली कोडिनयुक्त कफ सिरप लेकर पड़रा बाईपास के पास बिक्री के लिए जा रहे हैं। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची।
मौके पर स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति —
1️⃣ साहिल खान पिता सुल्तान खान उम्र 25 वर्ष,
2️⃣ हर्षित सोनी पिता दिनेश सोनी उम्र 19 वर्ष,
(दोनों निवासी थनहवा टोला, थाना कोतवाली सीधी) मिले।
Sidhi news:दोनों की तलाशी लेने पर एक प्लास्टिक बोरी से *200 शीशियाँ* ऑनरेक्स कफ सिरप (कोडिनयुक्त) बरामद हुईं। बरामद सिरप की कीमत लगभग ₹40,300 तथा स्कूटी की कीमत लगभग ₹70,000 आँकी गई। बरामद नशीली सिरप को विधिवत जप्त कर थाना लाया गया।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें वैधानिक कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी, सउनि गोविंद लाल, प्र0आर0 महेंद्र पाटले, आर0 नीरज पारासर, अंकित सिंह, के.पी. सिंह, अभिषेक तेंदुलकर एवं मानेंद्र शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।
Sidhi news:विगत एक माह में सीधी पुलिस की नशा विरोधी निर्णायक कार्यवाहियाँ
विगत एक माह के दौरान सीधी पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार और मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध लगातार सशक्त अभियान चलाया गया है। इस अवधि में पुलिस ने अब तक लगभग 20 किलो गांजा, 5 किलो गांजा, 235 सीसी नशीली कोडिनयुक्त सिरप, एक ट्रक में भरी लाखों की अवैध शराब एवं 200 शीशियाँ नशीली सिरप बरामद कर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्यवाहियों का उद्देश्य समाज में नशे के बढ़ते प्रचलन पर रोक लगाना एवं युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाना है। सीधी पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
“नशे से दूर रहें, स्वस्थ जीवन अपनाएँ। सीधी पुलिस आपके सहयोग से जिले को नशामुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।”