संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:ई अटेंडेंस सिर्फ शिक्षक पर थोपना न्याय संगत नहीं इस विषय पर जानकारी देते हुए ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार मिश्र ने बताया कि”ई”-अटेंडेंस अव्यवहारिक है, अमानवीय है, ऐसे शिक्षक साथी जो दूरस्थ दुर्गम स्थलों में बहुत कठिन संघर्ष के साथ विद्यालय पहुँचते हैं जहाँ सही सड़क नहीं है नदियों में पुल नहीं हैं,जहाँ सही नेटवर्क नहीं है, जिन्हें आये दिन मीटिंग व स्कूल के अन्य कार्यों से जनशिक्षा केंद्र, संकुल, BEO, DEO, DPC, BRCC कार्यालय, डाइट, कोषालय, निर्वाचन कार्यालय, बैंक, पोस्ट ऑफिस, अस्पताल व ऐंसे न जाने कितनों जगह में जाना होता है।
Sidhi news:जब ई अटेंडेंस लागू होगी तो पहले इन स्थितियों को 10.30 बजे स्कूल पहुँचकर ई अटेंडेंस लगाना होगा फिर उक्त जगहों पर जाकर कार्य करना होगा फिर शाम को 4.30 बजे भागे भागे स्कूल पहुँचकर फिर ई अटेंडेंस लगाना होगा इस कारण बहुत से शिक्षक साथी इन भागमभाग में ऐक्सिडेंट के भी शिकार होंगे। फिर इस तरह से भागदौड़ में हमें ज्यादा पेट्रोल में पैसा खर्च करना होगा, आर्थिक रूप से ज्यादा पैसा हमारे जेब से जायेगा। हम अपना मोबाइल घर में भूल भी सकते हैं, मोबाईल की बैटरी खत्म भी हो सकती है, मोबाईल खराब भी हो सकता है, मोबाईल कहीं खो भी सकता है, मोबाईल बैंक व अन्य कार्य से घर के अन्य सदस्यों के पास छोड़कर भी आना पड़ सकता है, मोबाईल लोकेशन स्कूल 10 किलोमीटर दूर भी बता सकता है, ई अटेंडेंस लगाने के लिए किसी भवन या पेड़ पर चढ़ना भी होगा फिर गिर भी सकते हैं चोटिल हो कर अस्पताल में भर्ती भी हो सकते हैं, हर कोई शिक्षक ऐंड्रॉयड मोबाइल नहीं रखता, किसी के मोबाईल में कुछ ऐप सही चलते भी नहीं हैं, मोबाईल हेंग भी हो सकता है, मोबाईल का डाटा चोरी भी हो सकता है, मोबाईल अचानक गिरने से स्क्रीन खराब भी हो सकता है, फिर शासन हमें कोई मोबाईल भत्ता भी नहीं देता है। फिर हमारे मोबाइल से ई अटेंडेंस आखिर क्यों? वो भी फिर शिक्षक ही क्यों? क्या अभी तक शिक्षक स्कूलों में नहीं जा रहे थे ,या नहीं पढ़ा रहे थे, एक, दो, अपवाद शिक्षक साथियों के कारण अभी संपूर्ण शिक्षक समाज को चोर व लापरवाह तरीके से आंक कर यह बेतुका व अव्यवहारिक व अमानवीय “ई”-अटेंडेन्स को हमारे ऊपर थोपना कहाँ तक सही है और फिर इसे हमारे वेतन वव्यवस्था से जोड़ना कहाँ तक सही है।
Sidhi news:शासन की उक्त दोहरी व्यवस्था अन्य विभाग के लिए ऑफलाइन एवं शिक्षकों के लिए ई अटेंडेंस का ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोशिएशन विरोध करता है ।