Mp news:छिलहा गांव में बकरी चोरी के संदेह पर हिंसक टकराव, लाठी-डंडों से हमला, तीन हिरासत में
Mp news : हनुमना तहसील क्षेत्र के दमोदरगढ़ के छिलहा गांव में बकरी चोरी के संदेह को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद शनिवार को हिंसक रूप में बदल गया। लाठी-डंडों से हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, छिलहा गांव निवासी शिवदयाल यादव की 15 बकरियां कुछ दिन पहले उनके घर से चोरी हो गई थीं। इस घटना को लेकर 15 अक्टूबर को मऊगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। फरियादी ने इस रिपोर्ट में पटेहरा गांव के राजेश यादव और राजू यादव पर चोरी का संदेह जताया था।
शनिवार, 19 अक्टूबर की दोपहर जब शिवदयाल यादव और उनके रिश्तेदार शिवदास यादव धान की फसल काटने के लिए चंदेह गांव जा रहे थे, तभी पटेहरा-लेदरा पहाड़ के पास अचानक सिद्धार्थ यादव, राजेश यादव, राजू यादव सहित करीब आधा दर्जन लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि सभी ने मिलकर लाठी-डंडों से दोनों पर हमला कर दिया। इस दौरान जब शिवकुमार यादव मौके पर पहुंचे, तो उन पर भी मारपीट की गई।
घटना की खबर मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग कर किसी तरह स्थिति को संभाला। पुलिस ने मुख्य आरोपियों में शामिल राजेश यादव, राजू यादव और छोटू यादव को मौके से हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया।
Mp news : पीड़ित पक्ष का कहना है कि बकरी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने से नाराज होकर आरोपियों ने हमला किया है। वहीं पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में दोनों ओर से झगड़ा और मारपीट की पुष्टि हुई है। दोनों पक्षों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मऊगंज पुलिस अब यह जांच कर रही है कि बकरी चोरी की घटना और इस हमले के बीच सीधा संबंध है या नहीं। फिलहाल गांव में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
