Sidhi crime:गोवर्धन पूजा में नहीं बुलाया तो पड़ोसी हुए आगबबूला,सिर में टांगी घोंपकर युवक की हत्या, चार घंटे तक फंसी रही टांगी
Sidhi crime: जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के रिमारी गांव में मंगलवार की रात गोवर्धन पूजा को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। दो बहनों के बीच अकेले भाई सूरज मिश्रा (27 वर्ष) की टांगी मारकर हत्या कर दी गई। हत्या इतनी बेरहमी से की गई कि टांगी सीधे सिर में धंस गई और चार घंटे तक सूरज के सिर में ही फंसी रही।
जानकारी के मुताबिक, मृतक सूरज मिश्रा पिता मोहनलाल मिश्रा अपने घर रिमारी में गोवर्धन पूजा का आयोजन कर रहा था। कार्यक्रम में आसपास के पड़ोसियों को बुलाया गया था, लेकिन पड़ोसी यशोदा यादव, उसके पति सुखलाल यादव और बेटे मोले यादव को पुराने आपसी विवाद के चलते निमंत्रण नहीं दिया गया। इसी बात से नाराज यादव परिवार ने हमला कर दिया।
मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे, जब पूजा का कार्यक्रम समाप्त हो चुका था, तभी यशोदा यादव ने मिश्रा परिवार के घर के बाहर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जब सूरज अपनी बहनों के साथ बाहर निकला और मना करने गया, तभी यशोदा, उसके पति सुखलाल और बेटे मोले यादव ने मिलकर उस पर लाठी और टांगी से हमला कर दिया। हमले में टांगी सूरज के सिर में बुरी तरह धंस गई।
सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में सूरज को रामपुर नैकिन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने तुरंत रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसके सिर से टांगी बाहर निकाली, लेकिन बुधवार दोपहर करीब 12 बजे इलाज के दौरान सूरज की मौत हो गई।
Sidhi crime : घटना के बाद थाना प्रभारी रामपुर नैकिन सुधांशु तिवारी और चौकी प्रभारी खड्डी नीरज साकेत मौके पर पहुंचे। चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना गोवर्धन पूजा से जुड़ी आपसी रंजिश का नतीजा है। तीनों आरोपियों यशोदा यादव, सुखलाल यादव और मोले यादव को हिरासत में लेकर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है।
दोनों बहनों का सहारा बना एकमात्र भाई सूरज, अब इस दुनिया में नहीं रहा, दीपावली के उत्सव के बीच रिमारी गांव में मातम का सन्नाटा छा गया है।