Sidhi जिले में ट्रक ड्राइवर के साथ लूट, मारपीट कर छीना ₹35,000 और मोबाइल
Sidhi जिले में बीती रात एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक चालक बिनोद सिंह गोंड़ फतेपुर आजुआ से माल उतारकर वापस लौट रहा था। रात करीब तीन बजे जब ट्रक पटपरा के पास पहुंचा, तभी पहले से घात लगाए बैठे पांच से छह लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की।
आरोपियों में दिलदार मोहम्मद उर्फ बबलू, उसका भाई मोनू, राजेंद्र, अनिल पटेल एवं अन्य लोग शामिल बताए जा रहे हैं। ये सभी बोलोरो वाहन (एमपी 53 ZC 7829) में सवार थे। ड्राइवर ने जैसे ही स्थिति को भांपा, वह ट्रक लेकर आगे बढ़ गया, लेकिन आरोपियों ने करीब 10 किलोमीटर तक पीछा किया और विष्णु नगर राजघराना के पास ट्रक को रोक लिया।
इसके बाद आरोपियों ने ट्रक में तोड़फोड़ की और चालक बिनोद सिंह गोंड़ के साथ जमकर मारपीट की। बदमाशों ने ट्रक में रखे ₹35,000 नगद, रियलमी कंपनी का मोबाइल (कीमत ₹20,000) और ट्रक की चाबी लूट ली और मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इन आरोपियों द्वारा पहले भी कई बार ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है।
