Mpnews:खटखरी में पांच माह के मासूम की मौत पर कार्रवाई,बिना डॉक्टर के पर्चे दवा देने वाला मेडिकल स्टोर सील, संचालक पर एफआईआर दर्ज
Mpnews:मऊगंज जिले के खटखरी गांव में लापरवाही का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पांच माह के मासूम की मौत के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवा देने वाले मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की है। रविवार शाम स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने विनोद मेडिकल स्टोर को सील कर दिया, वहीं संचालक जितेंद्र कुमार गुप्ता पर एफआईआर दर्ज की गई है।
कलेक्टर संजय कुमार जैन ने बताया कि प्राथमिक जांच में स्पष्ट हुआ कि मेडिकल संचालक ने डॉक्टर की पर्ची के बिना दवा दी थी, जिसे गंभीर लापरवाही मानते हुए तत्काल कार्रवाई की गई है। इस घटना की जांच सीएमएचओ डॉ. संजीव शुक्ला और हनुमना एसडीएम रश्मि चतुर्वेदी के नेतृत्व में की गई। जांच दल ने मृतक शिशु की मां श्वेता यादव से विस्तृत पूछताछ भी की।
मां श्वेता यादव ने बताया कि उनका बेटा पिछले एक माह से बीमार था और उसे सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी। इलाज के लिए उन्होंने पहले मऊगंज के डॉ. मंसूरी खान और फिर आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. एम. के. मिश्रा से उपचार कराया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
इसके बाद, 24 अक्टूबर को उन्होंने खटखरी स्थित विनोद मेडिकल स्टोर से बिना डॉक्टर की पर्ची के दवा ली। दुकानदार ने बच्चे को एमॉक्सीसिलीन ओरल सस्पेंशन, बेटामेथासोन सोडियम फास्फेट ओरल ड्रॉप, और ट्रेराब्यूटाइन ब्रोमहेक्सीन सिरप दी थी। दवा देने के कुछ ही समय बाद बच्चे की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
