Sidhi news:तेज बारिश से चौगनहा गांव में तबाही,8 एकड़ फसल जलमग्न, किसानों को लाखों का नुकसान, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की मुआवजे की मांग
Sidhi news:सीधी जिले की रामपुर नैकिन जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चौगनहा में मंगलवार की रात हुई तेज बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। अचानक हुई भारी वर्षा के कारण खेतों में पानी भर गया, जिससे धान की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है। कई खेतों में फसल पूरी तरह जलमग्न हो गई है, जबकि कुछ स्थानों पर कटाई के लिए तैयार धान पानी में गिरकर सड़ने लगी है।
ग्राम चौगनहा निवासी जितेंद्र कुमार बैस ने बताया कि उनकी करीब 8 एकड़ में खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। लगातार हुई बारिश के बाद खेतों में इतना पानी भर गया कि धान की बालियां तक डूब गईं। जितेंद्र ने बताया कि उन्होंने पूरी मेहनत और खर्च के साथ खेती की थी, लेकिन अब सब कुछ पानी में बह गया।
Sidhi news:गांव के अन्य किसानों ने भी बताया कि पूरे गांव के लगभग आधे खेतों में धान की फसल पकने को तैयार थी, लेकिन मंगलवार रात की तेज बारिश और जलभराव के कारण वह भीगकर गिर गई है। खेतों में पानी भरे रहने से फसल के पूरी तरह सड़ने का खतरा बना हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। कई किसानों ने अब जिला कलेक्टर और स्थानीय पटवारी से गांव का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। किसानों का कहना है कि अगर समय पर सर्वे और सहायता नहीं मिली, तो उनकी आगामी फसल की तैयारी पर भी असर पड़ेगा।
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से यह भी अपील की है कि ऐसे प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल टीम भेजकर नुकसान का आकलन कराया जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके और उनके परिवारों का जीवन फिर से पटरी पर लौट सके।
