Sidhi accident:अंधेरी रात का कहर,जूरी मार्केट में तेज रफ्तार बोलेरो ने नई स्कूटी सवार युवकों को मारी भीषण टक्कर, दो गंभीर घायल,आरोपी फरार
Sidhi accident : सीधी जिले के कुसमी थाना अंतर्गत जूरी मार्केट में बीती देर रात हुए सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। देवउठनी एकादशी के अवसर पर पूजा-अर्चना करने के बाद नई स्कूटी से बाजार की ओर निकले दो युवकों को तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात बोलेरो वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।
घायलों में एक की पहचान पंजाब सिंह के नाती राज सिंह पिता रमेश सिंह (23) निवासी क्षेत्र के रूप में हुई है, जबकि दूसरे घायल युवक की पहचान समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो सकी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना रात करीब 10 बजे के आसपास हुई। टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से वाहन समेत फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने तत्काल घायलों को राहगीरों की मदद से कुसमी अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का प्राथमिक इलाज किया गया। हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने घायलों को बेहतर उपचार के लिए रेफर भी करने की संभावना जताई है।
थाना प्रभारी का बयान
Sidhi accident : कुसमी थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। “घायलों का इलाज कुसमी अस्पताल में जारी है। आवेदन मिलने पर नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फरार बोलेरो वाहन की तलाश की जा रही है और CCTV फुटेज सहित अन्य माध्यमों से वाहन की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं,” उन्होंने कहा।
स्थानीय लोगों ने पुलिस से रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग की है, क्योंकि जूरी मार्केट क्षेत्र में वाहनों की तेज रफ्तार और बढ़ते हादसों को लेकर लंबे समय से चिंता व्यक्त की जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में रोष है और लोग आरोपी वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
