बेला बायपास पर रहस्यमयी accident, बिना बाइक को खरोंच, युवक की मौत… सड़क के गड्ढे या कुछ और? जांच में जुटी पुलिस
रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला बायपास पर देर रात हुए एक रहस्यमयी accident ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरहटा से बेला किसी कार्यक्रम में जा रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना महाराजा स्कूल के पास की बताई जा रही है, जहां युवक को गंभीर अवस्था में पड़े देखने वालों ने तत्काल संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृत युवक की पहचान चोरहटा निवासी अंकित साकेत के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार अंकित किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकला था। देर रात सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि सड़क पर बने गड्ढे से बाइक उछली और अंकित गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। परिजनों का आरोप है कि अगर सड़क दुरुस्त होती तो यह हादसा टाला जा सकता था।
परंतु accident का सबसे आश्चर्यजनक और संदेहजनक पहलू यह है कि जहां युवक के सिर और शरीर पर गहरी चोटें हैं, वहीं उसकी बाइक पर खरोंच तक नहीं मिली। बाइक लगभग सुरक्षित मिलने से घटना की परिस्थितियाँ संदिग्ध मानी जा रही हैं और स्थानीय लोग दबी आवाज़ में किसी अन्य वजह की आशंका भी जता रहे हैं। इससे पूरे मामले पर रहस्य का साया मंडराने लगा है।
घटना की जानकारी मिलते ही चोरहटा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल शव को मर्चुरी में रखवाया गया है। पुलिस के अनुसार पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेंगे। साथ ही घटनास्थल का निरीक्षण कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि यह सिर्फ सड़क हादसा है या इसके पीछे कोई अन्य एंगल छिपा है।
