Mp news:हनुमना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशीली दवाओं के सौदागर पर गिरी गाज, कफ सिरप–टैबलेट के साथ पकड़ा गया युवक
Mp news : मऊगंज जिले में नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। हनुमना थाना पुलिस ने रविवार को मुखबिर की पुख्ता सूचना के आधार पर ग्राम भुअरी (नया गांव टोल प्लाजा के आगे) में छापेमारी कर नशीली दवाओं की खरीद–फरोख्त में शामिल एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस की इस कार्रवाई ने इलाके में सक्रिय नशा माफिया पर जोरदार प्रहार किया है।
जानकारी के अनुसार, हनुमना थाना क्षेत्र के मलैगवा निवासी 30 वर्षीय शैलेन्द्र गुप्ता लंबे समय से प्रतिबंधित कफ सिरप और नशीली टैबलेट की तस्करी कर युवाओं में नशे की लत फैलाने का काम कर रहा था। रविवार को वह दवाओं की सप्लाई के इरादे से भुअरी गांव के पास पहुंचा ही था कि पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा।
तलाशी के दौरान आरोपी के बैग से
11 बोतलें नशीली कफ सिरप (कीमत लगभग ₹2,024)
16 पत्ते प्रतिबंधित नशीली टैबलेट (कीमत लगभग ₹1,420) बरामद की गईं।
Mp news : पुलिस के अनुसार इन दवाओं की सप्लाई आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में की जाती थी, जहां यह युवक कुछ युवकों को अपना नियमित ग्राहक बना चुका था। प्रतिबंधित दवाओं का यह कारोबार युवाओं को धीरे-धीरे नशे की गिरफ्त में धकेल रहा था।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 21, 22 सहित मध्यप्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट की धारा 5/13 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद उसे रविवार शाम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कुछ समय से नशीली कफ सिरप और टैबलेट की सप्लाई बढ़ गई थी, जिससे युवा वर्ग खासकर छात्रों में नशे की प्रवृत्ति चिंताजनक रूप से बढ़ रही थी। पुलिस की इस कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत महसूस की है और उम्मीद जताई है कि आगे भी ऐसे अवैध नशा कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि नशे का अवैध व्यापार दिखे या संदेह हो तो तुरंत सूचना दें, जिससे समाज को इस गहरी लत से बचाया जा सके।
