सीधी में ‘ladli bahna’ के नाम पर नंबर प्लेट विवाद! अजय सिंह ‘राहुल’ का आरोप— ‘सीईओ चंदूलाल पनिका प्रशासन को बना रहे हैं भाजपा का प्रचारक!’”
मध्यप्रदेश के सीधी ज़िले में एक सरकारी आदेश ने सियासी माहौल को और गर्मा दिया है। जनपद पंचायत सीधी के सीईओ चंदूलाल पनिका द्वारा जारी एक आदेश ने अब राजनीतिक भूचाल ला दिया है। आदेश में पंचायत क्षेत्र के मकानों पर सरकारी योजनाओं के प्रचार हेतु टीन की नंबर प्लेट लगाने के निर्देश दिए गए हैं— लेकिन विवाद तब भड़क उठा, जब लोगों के घरों पर “मुख्यमंत्री ladli bahna योजना” लिखी प्लेटें लगाई जाने लगीं।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ‘राहुल’ ने इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि “प्रशासन जनता की सेवा के लिए है, किसी राजनीतिक दल के प्रचार के लिए नहीं। भाजपा सरकार अब सरकारी कर्मचारियों से जबरन अपने राजनीतिक संदेश प्रचारित करवा रही है, जो लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है।”
अजय सिंह ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर आदेश की तस्वीर साझा करते हुए लिखा “सीईओ चंदूलाल पनिका जैसे अधिकारी यदि सत्ताधारी दल के प्रचारक बनेंगे तो प्रशासन की विश्वसनीयता कैसे बचेगी? जनता के पैसे से राजनीतिक प्रचार करवाना बेहद शर्मनाक है।”
जानकारी के अनुसार, जनपद पंचायत सीधी कार्यालय द्वारा दिनांक 10 सितंबर 2025 को जारी आदेश क्रमांक 4978/ज.पं./सचिव शाखा/2025 में ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए गए थे कि वे स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्कूल चलो अभियान जैसी योजनाओं के प्रचार के लिए हर मकान पर नंबर प्लेट लगवाएँ।
प्लेट की कीमत ₹50 निर्धारित की गई थी और यह भी उल्लेख किया गया था कि मकान मालिक को राशि की रसीद दी जाएगी।
लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही निकली। कई गांवों में “मुख्यमंत्री ladli bahna योजना” के नाम से नंबर प्लेट लगाई जाने लगीं, जिससे राजनीतिक रंग चढ़ गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि “अब सरकारी योजनाओं का प्रचार भाजपा के नाम पर हो रहा है।”
वहीं, सीईओ चंदूलाल पनिका ने सफाई देते हुए कहा कि आदेश पूरी तरह से सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जारी किया गया था, किसी राजनीतिक दल से इसका कोई संबंध नहीं है।
